मधुबन थाना क्षेत्र के सिपाह चौकी अंतर्गत बीते मंगलवार को घर से लापता बालिका का शव बुधवार को बगीचे के पास पोखरी में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। उधर इस घटना से मृतक बालिका के परिवार में मातम छाया हुआ है। मंगलवार को ही मृतिका के पिता द्वारा मधुबन थाना में अपने पुत्री के गुम हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अभी बालिका के तलाश में जुटी हुई थी कि बुधवार को वह मृत पायी गयी। आशंका जताई जा रही है कि शायद लड़की की मौत पोखरी के पानी में डूबने से हुई हो। वैसे सारी सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बालिका पोखरी तक कैसे पहुंची, गहरे पानी में कैसे चली गयी, इन सब सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी है। मधुबन थाना में दर्ज गुमशुदगी के रिपोर्ट के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिपाह बनकरी निवासी राजकुमार चौहान पुत्र रामधनी चौहान की पुत्री सीमा उर्फ लाली उम्र 8 वर्ष एंव उसकी बड़ी बहन निशा उम्र 16 वर्ष मंगलवार को बकरी चराने गांव से कुछ दूरी पर बगीचे में गयी हुई थी। बगीचे के पास एक पोखरी भी है। शाम लगभग 4 बजे निशा बकरी के साथ वापस घर आ गई। मगर लाली घर वापस नहीं आयी। देर शाम होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की मगर कहीं पता नहीं चला। बुधवार को गांव के कुछ लोगों ने पोखरी में एक शव को उतराया हुआ देखा। थोड़ी ही देर में यह खबर गांव में फ़ैल गयी। मृतिका के परिजन भी दौड़े भागे पोखरी पर पहुंचे। अपनी बिटिया की लाश देख राजकुमार सन्न रह गये। माँ तो वहीं अचेत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वहीं इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक मधुबन रविंद्र नाथ राय का कहना था कि थाना में गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर बालिका की तलाश की जा रही थी। इस बीच आज बालिका का शव पोखरी के पानी में उतराया मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पायेगा। परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।