एक्शन भी पाकिस्तान के कुछ विलेन हों और हीरो फौजी हो और कुछ दर्द भरे एहसास हों, साथ में एक दो तड़कते-भड़कते गाने डाले गए हों बस फिल्म का आ गया मज़ा। हिंदी सिनेमा का ये ताजातरीन बॉक्स ऑफिस फॉर्मूला है। एक्शन फिल्में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्मों की श्रेणी है, लेकिन फिल्म ‘फाइटर’ एक मसाला फिल्म से ज्यादा भारतीय वायुसेना की शो रील है।

फिल्म में दिखाया गया है कि भारतीय वायुसेना अगर ठान ले तो क्या मजाल नहीं की दुश्मन देश कुछ भारत का उखाड़ पाएं। फिल्म ‘फाइटर’ की तुलना टॉम क्रूज की फिल्मों ‘टॉप गन’ और ‘टॉप गन मैवेरिक’ से होगी, कंगना रनौत की ‘तेजस’ देख चुके लोग उससे भी इसकी समानताएं तलाशेंगे लेकिन ये फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की है। इसी वजह से लोग ‘फाइटर’ देखने पहुँच रहे हैं।