महाराष्ट्र में शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली है। उन्होंने राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए और राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया। जबकि महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना की सहयोगी पार्टी भाजपा ने संजय गायकवाड़ से बयान से किनारा कर लिया है। संजय गायकवाड़ महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के बुलढाणा से विधायक हैं। संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी के आरक्षण को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि ‘वह विदेश में हैं।शिवसेना विधायक ने कहा कि ‘राहुल गांधी का बयान लोगों से सबसे बड़ा विश्वासघात है। मराठा, ढांगर और ओबीसी वर्ग के लोग आरक्षण के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन गांधी उनके फायदों को खत्म करने की बात कर रहे हैं।उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी संविधान की प्रति दिखाकर झूठ का प्रसार करते हैं ,भाजपा संविधान बदल देगी, लेकिन ये कांग्रेस है, जो देश को 400 साल पीछे ले जाने की योजना बना रही है।’