चेन्नई : राजीव गांधी के हत्या के मामले में दोषी करार हुए टी सुथेंद्रराजा उर्फ संथान की आज बुधवार को तमिलनाडु के एक सरकारी अस्पताल में मौत हुई है। खबर है कि उसे चेन्नई स्थित राजीव गांधी जनरल अस्पताल में भर्ती किया गया था।

बतादें कि सजा काटने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने संथान की रिहाई के आदेश दिए थे जबकि श्रीलंका निर्वासित करने के लिए उसे अन्य रिहा दोषियों के साथ त्रिची स्पेशल कैंप में रखा गया था। बीते हफ्ते ही विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने 56 वर्षीय संथान के श्रीलंका निर्वासन के लिए आपात यात्रा दस्तावेजों को मंजूरी दी थी। और इससे पहले नवंबर में एमटी संथान ने भी त्रिची स्पेशल कैंप से रिहा करने के लिए मांग की थी जिसके बाद संथान का आरोप था कि स्पेशल कैंप के कमरे में खिड़की भी बंद है और उन्हें अन्य लोगों से मिलने की भी आजादी नहीं है। संथान ने कहा था कि इस स्पेशल कैंप के मुकाबले उनके लिए जेल ही ठीक था।