नई दिल्ली : पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच करने को लेकर बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठे हैं। पुलिस लगातार किसानों को वापस करने के लिए कोशिश में जमी हुई है। हालत बेकाबू होते जा रहे हैं। किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच के लिए प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार को कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी से भारत का किसान बजट पर कोई बोझ नहीं है जबकि ये तो जीडीपी ग्रोथ का सूत्रधार बनेगा।

राहुल ने ये भी कहा कि जिस देश में 14 लाख करोड़ रुपये के बैंक लोन माफ किए गए हैं, 1.8 लाख करोड़ रुपये कॉर्पोरेट टैक्स में छूट दी गई हो, वहां किसान पर थोड़ा सा खर्च भी इनकी आंखों को क्यों खटक रहा है? कांग्रेस नेता ने कहा कि एमएसपी की गारंटी से कृषि में निवेश बढ़ेगा, ग्रामीण भारत में डिमांड बढ़ेगी और किसान को अलग-अलग किस्म की फसलें उगाने का भरोसा भी मिलेगा, जो देश की समृद्धि की गारंटी है। राहुल ने ये भी कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भ्रम फैला रहे हैं, वो डॉ. स्वामीनाथन और उनके सपनों का अपमान है। एमएसपी की गारंटी से भारत का किसान, बजट पर बोझ नहीं बल्कि जीडीपी ग्रोथ का सूत्रधार बनेगा। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसमें वह स्वामीनाथन फॉर्मूले के आधार पर किसानों को उनकी फसलों की दर देने के पार्टी के संकल्प के बारे में बात कर रहे हैं।