दशहरा खत्म होने के बाद अब दिवाली और छठ पूजा की तैयारी शुरू हुई है। सब्जी मंडियों में टमाटर, प्याज और आलू की कीमतों में कमी नहीं आई है। खुदरा बाजार में जहां आलू 40 रुपये किलो मिल रहा है तो वहीं टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो पार पहुंच गई हैद्व जबकि प्याज के दाम भी 50-60 रुपये किलो हैं। इन तीनों सब्जियों के अलावा हरी सब्जियों के रेट भी बढ़ रहे हैं। इन सब्जियों के रेट बढ़ने के कई कारण निकलकर आए हैं। पहले तो ये सब्जियां मौसम की मार की वजह से प्रभावित हुईं। बिगड़ते मौसम के कारण इनकी फसल भी प्रभावित होती है। इसलिए सब्जियां जल्दी खराब हो जाती हैं। इसके बाद भंडारण की समस्या ने भी इनके रेट बढ़ाए दिए है। कई बार कोल्ड स्टोर की कमी और अन्य कारणों से सब्जियों का भंडारण ठीक से नहीं हो पाता है। इस कारण भी रेट बढ़ जाते है। इसका कारण है कि बाजार में आलू और टमाटर की नई फसल आनी शुरू होगी। दिवाली-छठ तक इन सब्जियों के रेट में कमी आ सकती है।