1 हजार से भी अधिक लौट रहे लोगों की व्यवस्था का जिलाधिकारी ने लिया जायजा
वडसा स्टेशन पर भेंट देकर किया मुआयना

लौट रहे यात्रियों के वापस लौटने की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश
देसाईगंज – देसाईगंज शहर में कल श्रमिक विशेष ट्रैन के जरिये 1हजार से भी अधिक लोग लाये जाने है. वडसा आने के बाद उन्हें उनके गांव तथा शहर में उन्हें पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जानी है. जिसकी समीक्षा हेतु गडचिरोली के जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने मुआयना किया.दौरान उनके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. विजय राठौड़ उपस्थित थे.
जानकारी इस प्रकार है कि, रात 1 बजे श्रमिक विशेष रेल द्वारा रायनपडू स्टेशन से 1 हजार से भी अधिक लोग वडसा स्टेशन लाये जाने वाले है. जिसके बाद उन्हें उनके गांव विशेष बसों द्वारा भेजा जाएगा. गडचिरोली, चंद्रपुर, गोंदिया व भंडारा के लोगों का इसमें समावेश है. जिसके मद्देनज़र सभी को रेल आने के पश्चात विशेष योजनाबध्द तरीके से उनको उनके गांव पहुंचाया जाएगा. दैरान प्रशासन बड़ी ही मुस्तैदी से इस कार्य को पूर्णत्व तक पहुंचाने के लिए तैयार है. जिसकी तैयारी को जानने तथा विशेष निर्देश देने जिलाधिकारी दीपक सिंगला ने औचक निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को इस जिम्मेवारी को निभाने कई बेहतर सुझाव दिए. इस समय उपविभागीय राजस्व अधिकारी विशालकुमार मेश्राम, तहसीलदार सोनवाने, मुख्याधिकारी डॉ. कुलभूषण रामटेके, तहसील स्वास्थ अधिकारी डॉ. अभिषेक कुंभरे, पुलिस निरीक्षक प्रदीप लांडे, नायब तहसीलदार गुट्टे, डॉ. गहाने आदि उपस्थित थे.