
देसाईगंज – काफी जगदोजहद के बाद चंद्रपुर में एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव निकलने के चलते हलचल है. बताया जाता है कि शहर के कृष्ण नगर में रहनेवाला 55 वर्षीय व्यक्ति कुछ दिनों से बीमार था. जिसके बाद उसके खून तथा थूंक की जांच की गई. जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे प्रशासन में हलचल मच गई है. उसके साथ कौन कौन संपर्क में आया उसकी जांच की जा रही है. ग्रीन और ऑरेंज झोन की लड़ाई के बाद आज चंद्रपुर में कोरोना का मरीज मिलने से अब ऑरेंज जिले में उसकी पहचान हो सकती है. प्रशासन द्वारा भी अब नियोजन बैठकों का दौर शुरू हो गया है.